प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जहां बीजेपी और अन्य समर्थक दल पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं वहीं विपक्ष इसे विरोध करने का एक अच्छा मौका मान रहा है और सरकार की नीतियों के खिलाफ उसे घेरने के अवसर के तौर पर देख रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी जहां सेवा-समर्पण अभियान शुरू कर रही है वहीं विपक्ष का कोई दल इसे बेरोजगार दिवस के तौर पर मना रहा है तो कोई इसे ब्लैक फ्राइडे के तौर पर मना रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की युवा ईकाई यूथ कांग्रेस, अकाली दल जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है और अपना विरोध जता रही है। इनके अन्य विपक्षी दल भी जगह-जगह प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की यूथ विंग पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा बेरोजगार दिवस के तौर पर मना रही है। इस संबंध में युवा कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया गया है। जिसमें कहा गया है ‘आइए बेरोजगारी के खिलाफ राहुल जी की मुहिम को आगे बढ़ाएं, PM के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएं।’ हालांकि राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी दी है।