नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और भारत में आर्थिक गतिविधियों में हो रहे तेज सुधार के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने आज झूमकर कारोबार किया। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और कारोबार का अंत भी शानदार मजबूती के साथ किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 60,000 अंक के मैजिकल लेबल के काफी करीब पहुंचा, तो निफ्टी भी 18,000 अंक से थोड़ा पहले रुक गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 1,029.92 अंक की छलांग के साथ 59,957.25 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में सफलता पाई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 297.25 अंक की छलांग के साथ 17,843.90 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60,000 के मैजिकल लेवल से 115 अंक दूर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 18,000 अंक से 177.05 अंक पहले 17,822.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में आज क्लोजिंग का भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।
बीएसई का सेंसेक्स आज 430.85 अंक की शानदार मजबूती के साथ 59,358.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का जोरदार दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स पहले मिनट में ही गोता लगाकर 59,275.02 अंत के स्तर पर आ गया। इसके तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स दोबारा ऊपर की ओर बढ़ने लगा। 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 59,400 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में इस बीच छिटपुट बिकवाली भी होती रही लेकिन लिवाली का जोर लगातार बना रहा। सुबह 10.30 बजे कुछ देर के लिए मुनाफा वसूली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स कुछ मिनटों के लिए थोड़ा नीचे की ओर फिसल भी गया। उसके बाद से ही बाजार में तेजड़िये लगातार हावी हो गए, जिसकी वजह से चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली को दोपहर एक बजे के बाद थोड़ी देर के लिए बिकवाली के दबाव से झटका भी लगा। इस बिकवाली के कारण सेंसेक्स करीब 80 अंक नीचे फिसल गया लेकिन इसके बाद लिवाली के जोर ने सेंसेक्स को फिर से शानदार तेजी की राह पर आगे बढ़ा दिया।

तेजी का ये दौर कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले 3.15 बजे तक जारी रहा। उस समय तक सेंसेक्स 1,029.92 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 59,957.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर चुका था। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद इंट्रा डे सेटलमेंट शुरू हो जाने के कारण 60 हजार अंक के मैजिकल लेवल से 42.75 अंक पहले ही सेंसेक्स की गति को ब्रेक लग गया। इंट्रा डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से थोड़ा फिसल भी गया और आखिरकार 1.63 फीसदी की मजबूती के साथ 958.03 अंक की तेजी के साथ 59,885.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी 124.20 अंक की मजबूती के साथ 17,670.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी पहले मिनट में गोता लगाकर 17,646.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से अगले 20 मिनट में ही निफ्टी 153.35 अंक उछल कर 17,700 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बिकवाली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट जरूर आई लेकिन थोड़ी देर बाद ही निफ्टी फिर तेजी से आगे बढ़ने लगा।
शेयर बाजार में हो रही छिटपुट बिकवाली का मामूली असर निफ्टी पर भी नजर आया लेकिन दिनभर के कारोबार में निफ्टी में खरीदारी के बल पर मजबूती साफ साफ नजर आती रही। दोपहर एक बजे शेयर बाजार में हुई मुनाफा वसूली का मामूली असर निफ्टी पर भी नजर आया। इस बिकवाली के कारण निफ्टी में करीब 30 अंक की गिरावट भी आई लेकिन इसके बाद शुरू हुई जोरदार खरीदारी के कारण निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ता चला गया।
दोपहर 3 बजे एक बार फिर बिकवाली के दबाव में निफ्टी ने कुछ मिनट के लिए कमजोरी दिखाई लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेजी ने अगले 15 मिनट में ही निफ्टी को 297.25 अंक की उछाल के साथ 17,843.90 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी में भी टॉप लेवल से मामूली गिरावट आई, जिसके कारण ये सूचकांक 276.30 अंक की तेजी के साथ 17,822.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही सूचकांकों ने क्लोजिंग का भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।

दरअसल, यूएस फेड ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला करके दुनिया भर के बाजार में उत्साह का माहौल बना दिया है। इस फैसले की वजह से बने पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारत के शेयर बाजार में भी आज दिन भर चौतरफा खरीदारी होती रही। आज दिन भर के कारोबार में मीडिया सेक्टर को छोड़कर बाकी हर सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। खासकर रियल्टी सेक्टर के शेयर की सबसे अधिक मांग रही।
शेयर बाजार की इस चाल के कारण आज दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 8.66 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 2.28 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.10 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.83 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.65 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.19 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.08 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.86 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.32 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में बिकवाली के दबाव की वजह से 1.71 फीसदी, की गिरावट आ गई।
दिनभर चले कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 25 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 5 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,403 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,974 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। वहीं 1,266 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए जबकि 163 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में जोरदार तेजी आई। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज चढ़कर 261 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपये था।
आज के कारोबार के दौरान 254 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, जबकि 15 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए। इसके अलावा आज लिवाली के बल पर 333 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 168 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।
आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में बजाज फिनसर्व 4.63 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.49 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 3.75 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.51 फीसदी और कोल इंडिया 3.33 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.08 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 1.02 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.63 फीसदी, टाटा कंज्यूमर्स 0.59 फीसदी और आईटीसी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version