नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वैश्विक फैसलों में भारत की भूमिका में कमी आई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेश नीति को केवल फोटो खींचने के अवसर के रूप में देखते हैं। यही कारण है कि वैश्विक फैसलों में भारत की भूमिका में कमी आई है।

\सुप्रिया ने आगे कहा कि विदेश नीति में देशवासियों के हितों को सर्वोपरि रखना आवश्यक होता है। मौजूदा हालात में अफगानिस्तान, अमेरिका, रूस या अन्य स्तरों पर जो बड़े फैसले लिये जा रहे हैं, उसमें भारत के हितों को ध्यान में नहीं रखा जाता। इससे साफ है कि महत्वपूर्ण वैश्विर निर्णयों में भारत की भागीदारी कम हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version