बॉलीवुड के सबसे फेमस लवबर्ड कपल रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की, जो अक्सर फैंस के बीच अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के कंधे पर सर टिकाये पानी के किनारे बैठ कर सनसेट का लुत्फ उठा रहे हैं। खास बात यह है कि इस तस्वीर को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के जन्मदिन पर शेयर किया था और इसके कैप्शन में उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था -;जन्मदिन की बधाई माई लाइफ!’

रणबीर -आलिया की यह तस्वीर जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वहीं उनकी इस तस्वीर पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिल वाली इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कई मौकों पर साथ दिखाई देते हैं। दोनों के अफेयर की चर्चा काफी समय से चल रही है। वहीं अब आलिया द्वारा इस तस्वीर को साझा करने के बाद यह साफ हो गया है कि उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है और खुल्लम खुल्ला रणबीर के लिए अपने प्यार को कबूल कर लिया है।फैंस अब जल्द ही उनकी शादी की उम्मीद लगाए हुए हैं। फिलहाल रणबीर और आलिया एक -दूसरे के साथ राजस्थान में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version