मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (traffic control room) में एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर दावा किया कि शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19 लोगों की जान खतरे में है। एक अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad), श्वान दस्ता (Dog Squad) और त्वरित प्रतिक्रिया बल (quick reaction force) हवाई अड्डे पहुंचा और परिसर की तलाशी ली। उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को भी सतर्क किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले का अभी पता नहीं चल पाया है। उसने दावा किया कि यहां सहार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ”एक विभाग के 19 लोगों की जान खतरे में है।” इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) (बी) और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version