उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई है. यहां के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सेवादार का शव कई दिनों से कमरे में पड़ा हुआ था.जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरा खोला तो देखा कि शव सड़ चुका था.पुलिस ने आशंका जतायी है कि सेवादार के प्राइवेट पार्ट पर सरिए से करंट देकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सेवादार की हत्या के कारणों का पता चलेगा. पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मंदिर में पिछले डेढ़ महीने से रह रहे एक पुजारी की हत्या कर दी गई. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.