कोलकाता। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हाने वाली चनावी दंगल को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और टीएमसी पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि ममता के लिए यह चुनाव जीतना आसान है क्यों कि उनके साथ कई एडवांटेज है। लेकिन ममता की बातों से यह लगता है कि वह अपने जीत को लेकर पूरी तरह से बेफ्रिक नही है। एक सभा में ममता ने कहा कि, दीदी चुनाव जीत जाएंगी इसलिए आप घर पर बैठे रहें, ऐसा मत कीजिए. षड्यंत्र हो सकता है, इसलिए हमें हर जगह पहुंचना होगा. हमें अधिकतम मतदान पर ध्यान केंद्रित करना होगा. वहीं दूसरी ओर भाजपा के पास नंदीग्राम की चुनावी जीत दोहाराने का एक और मौका है। इसलिए पार्टी ने वहां नेताओं की फौज लगा रखी है। लेफ्ट के रूप में एक तीसरा पक्ष भी है लेकिन ये पक्ष अभी मुश्किल में है क्योंकि सहयोगी कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है। तीनों पार्टियों अपने-अपने उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा कर दी है। और सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गयी है।
Related Posts
Add A Comment