रांची। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास अभियान के तहत गुरूवार को विकास भवन में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास अभियान से संबंधित उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी गयी। इसमें नियमित रोजगार दिवस का आयोजन, नियमित ग्राम सभा का आयोजन, इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध कराना, महिला एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के श्रमिकों के भागीदारी में वृद्धि, प्रति परिवार औसतन मानवदिवस में वृद्धि, जॉब कार्ड निर्गत, नवीनीकरण, जॉब कार्ड का सत्यापन, शत् प्रतिशत महिला मेट का नियोजन, एनएमएमएस के माध्यम से मेट द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना, जीआईएस बेस्ड प्लानिंग और सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाये गए मामलों का निष्पादन तथा राशि की वसूली शामिल हैं।
ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान 22 सितम्बर से 15 दिसम्बर 2021 तक चिन्हित 150 प्रखण्डों में चलाया जाना है। इसका आवश्यकतानुसार जिला समिति द्वारा अन्य प्रखण्डों में विस्तारण किया जा सकता है। इस दौरान जिला में मनरेगा योजना की भी समीक्षा की गयी। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) विशाल सागर ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्यशाला में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम श्रीपति गिरि, निदेशक डीआरडीए सीमा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र चौबे, प्रभारी विकास शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।