राजौरी। राजौरी जिले के डोरीमान इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
रविवार सुबह सुरक्षाबलों को राजौरी जिले के डोरीमान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राजौरी जिला के करीब छह गांवों में रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान डोरीमान के जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। अभी किसी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की सूचना नहीं है।