दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) फेज-2 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच होने वाले आज के मैच पर संशय है। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फेज-1 की समाप्ति के समय दिल्ली की टीम 8 मैचों से 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर थी। वहीं, हैदराबाद की टीम 7 मैचों से 2 अंक लेकर आखिरी स्थान पर थी। फेज-2 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर दिल्ली से पहला स्थान छीन लिया। अब दिल्ली के पास फिर से नंबर-1 पर जाने का मौका है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वार्नर से काफी उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर मैच से कुछ घंटे पहले वार्नर के अभ्यास में शॉट लगाते वीडियो जारी किया है। जिसका कैप्शन दिया गया है कि हम तैयार हैं।
Previous Articleगहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Next Article महंत नरेंद्र गिरि महासमाधि में लीन
Related Posts
Add A Comment