रांची। उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर के विध्यांचल में हुए नाव दुर्घटना के पीड़ित परिवार से स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता मिले। मंत्री ने मिजार्पुर कमिश्नर को मदद करने को कहा। विगत दिनों विध्यांचल में एक हादसे में हुए नाव दुर्घटना में रांची के एक परिवार के छह लोगों की डूबने से मौत हो गई हैं और कुछ लोग अभी भी घायल है। मंत्री बन्ना गुप्ता गुरूवार को उनके धुर्वा स्थित आवास जाकर परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली।
परिजनों ने बताया कि नाव के वापस लौटने के क्रम में तेज बारिश और हवा में नाव फंस गया और उलट गया, जिससे सभी लोग डूब गए। इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने मिजार्पुर के कमिश्नर कामेश्वर राम मिश्रा से फोन पर बात की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने को कहा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मिजार्पुर जिला प्रशासन के सहयोग से सर्च आॅपरेशन किया जा रहा है और जल्द ही सभी को खोज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वहां के अधिकारियों के साथ संपर्क में है और हर संभव मदद पीड़ित परिवार को मिलेगी।