नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण के तहत अबतक लोगों को टीके की 74 करोड़, 38 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण को गति देने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध करा रही है। वहीं निजी अस्पतालों में भी टीके की उपलब्धता है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि केन्द्र सरकार ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 72 करोड़, 70 लाख खुराक उपलब्ध कराई है। टीके की चार करोड़, 90 लाख खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इसके साथ ही राज्यों को टीके की आठ लाख खुराक और भेजी जा रही हैं।
कोरोना रोधी टीके की 74.38 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
Previous Articleआज से अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Next Article चंद्रशेखर की विरासत के प्रहरी नीरज शेखर
Related Posts
Add A Comment