शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने 122 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये अतुलनीय कार्यों के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालों में पढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सरकारी शिक्षक विश्व की सर्वश्रेष्ठ 100 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो वो अपनी प्रतिभा दिखा कर वहां दाखिला ले सकते हैं। दिल्ली सरकार उनका पूरा खर्च उठाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने अपने टीचर्स और प्रिंसिपल्स को कैंब्रिज, फिनलैंड, सिंगापुर और अमेरिका भेजा है। जिस कारण उनकी प्रतिभा में काफी ज्यादा निखार आया है। अगर हमारे टीचर्स दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग यूनिवर्सिटी में शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोर्सेज के लिए आवेदन करें और वह सेलेक्ट हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार उनके कोर्स का पूरा खर्चा उठायेगी। साथ ही उन्हें आधिकारिक अवकाश भी दिया जाएगा।

इस बाबत अगले कुछ दिनों में शिक्षा विभाग इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी करेगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी अपने शिक्षकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपोजर देना है। वर्ल्ड क्लास एक्सपोजर के साथ हमारे शिक्षक दिल्ली के बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version