रामगढ़ (आजाद सिपाही )। झारखंड और बिहार राज्य में आतंक के रूप में प्रसिद्ध अमन श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य शार्प शूटर कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा उर्फ राजू शर्मा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसको पकड़ने के लिए झारखंड राज्य की एटीएस की टीम और रामगढ़ पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत की। शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा अमन श्रीवास्तव गिरोह का सक्रिय शूटर है। इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी पियूष पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा पटना में छुपकर काफी दिनों से रह रहा था। एटीएस की टीम और रामगढ़ पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू की गई और पटना में उसे दबोचा गया।
टीम में ये थे शामिल
टीम में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक मांडू पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता