पश्चिमी सिंहभूम मे एक झाड फूँक करनेवाले व्यक्ति उस वक्त जान के लाले पड़ने लगे जब उसने एक जहरीले सांप को मारा फिर उसका सिर काटा और उसे धूप मे सूखने के लिए रख दिया और शनिवार को सांप का सिर भूनकर खा लिया । उसके बाद आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी जान बची।
डॉक्टर ने बताया की सांप के सिर मे ही जहर पाया जाता है इसलिए उसे खाना बेवकूफी की बात है हालांकि पहले सांप के सिर को धूप मे सुखाया गया फिर उसे अच्छी तरह आग में भुना गया इस कारण उसमें जहर की मात्रा कम हो गई थी ।