मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेइइ एडवांस्ड 2022 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। संस्थान द्वारा आइआइटी टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिये गये हैं। आइआइटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद आइआइटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जो लड़कियों में टॉपर हैं। बता दें, आर के शिशिर जेइइ (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किये हैं।

वहीं आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने सीआरएल रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद सीआरएल रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और सीआरएल रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने कब्जा किया है। बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।
कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के अनुसार जेइइ एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

1 आर के शिशिर
2 पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version