दुमका के रानीश्वर की नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ अरमान अंसारी नामक अपराधी द्वारा रेप के बाद हत्या से शहर आक्रोशित है. छात्र समन्वय समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आज बंद का आह्वान किया गया है. बंद समर्थकों ने सिदो कान्हू मुर्मू चौक, पोखरा चौक, टिन बाजार, हटिया, ज़िला स्कूल होते हुए दुधानी सहित अन्य इलाको में पहुंचे, शहर में अधिकतर दुकानें बंद थीं हालांकि कुछ दुकानों को समर्थकों ने भी बंद कराया. वही किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. घटना के विरोध में रविवार शाम को कैंडल मार्च निकाला था, आक्रोशित लोगों ने सीएम का पुतला भी दहन किया था.
Related Posts
Add A Comment