पलामू. मनातु के बीडीओ सुनील प्रकाश ने पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं. एफआईआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है. FIR के मुताबिक 8-07-2022 को बीडीओ के साथ शशिभूषण मेहता ने अपने कार्यकर्ता के साथ उनके आवास पर जाकर मारपीट की थी और सामान तोड़फोड़ किए थे और बाद में बीडीओ को लगातार फोन द्वारा धमकी मिल रही थी. मनातू थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बीडीओ सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी.

बताते चलें की उसदिन बीडीओ मनातु ऑफिस नहीं गए थे. उन्हें खोजते हुए जब विधायक शशिभूषण मेहता उनके आवास पहुंचे तो वो घर पर मिले उस समय विधायक ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमे बीडीओ को दारू पीते हुए दिखाया गया था उसदिन के बाद से ही दोनों के बिच काफी कटुता बढ़ गयी थी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version