हिरणपुर (पाकुड़)। थाना अंतर्गत डांगापाड़ा स्थित केसीपीएल हाट मिक्स अलकतरा प्लांट में मंगलवार की देर शाम हथियार से लैस 15-20 की संख्या में बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। इसमें डांगापाड़ा निवासी मो. सज्जाद अंसारी, चौकीदार डाक्टर का बेटा सहित 15-20 की संख्या में लोग शामिल थे। प्लांट के संरक्षक दिगंबर साहा ने चौकीदार का बेटा सज्जाद सहित 15-20 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
संरक्षक दिगंबर ने बताया कि प्लांट में कार्यरत चालक अली हुसैन ने घटना के बाद उसे जानकारी दी कि मंलवार की शाम लाठी-डंडा से लैस होकर मो. सज्जाद, चौकीदार का बेटा समेत 15-20 की संख्या में लोग हरवे हथियार के साथ प्लांट में घुस आये। इस दौरान प्लांट की केबिन में घुस कर इन लोगों ने जम कर तोड़फोड़ मचायी, जिसमें प्लांट को भारी क्षति हुई है। इस दौरान गुस्साये लोगों ने आपरेट अली की लाठी से पिटाई करते हुए 20 हजार रुपये तथा मोबाइल छीन लिये। प्लांट में कार्यरत कर्मी पंडा हेंब्रम, मसेज हेंब्रम, बड़का हेंब्रम और लखीराम की भी पिटाई की गयी। बदमाशों ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन कर्मियों की सूझबूझ से बदमाश अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। तोड़फोड़ से करीब तीन लाख रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है।
पाकुड़ में अलकतरा प्लांट में बदमाशों ने धावा बोल कर की तोड़फोड़
Previous Articleकिशोरियों के शव पर घटिया राजनीति कर रही भाजपा : बसंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment