रामगढ़। इस कलयुग में पता नहीं क्या-क्या होगा। जो बहन अपने भाई की कलाई पर रांखी बांधती है, वही बहन अपने मुसलिम प्रेमी के जाल में फंस कर इस कदर हैवान बन जायेगी कि भाई की हत्या ही कर डालेगी, इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। लेकिन यही हुआ है। पतरातू थाना क्षेत्र की पंच मंदिर पंचायत में एक बहन चंचल कुमारी ने अपने 21 वर्षीय भाई रोहित कुमार की हत्या कर शव को दफना दिया था। एक मुस्लिम युवक के प्रेम में फंसकर उसने ऐसा किया था। भाई को इस प्रेस प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह विरोध किया करता था। कहता था कि मुसलिम युवक से प्रेम मत करो, इससे नाराज बहन ने प्रेमी के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया।
रोहित के मोबाइल लोकेशन से खुला राज
रोहित के मोबाइल लोकेशन को खंगालती पुलिस जब शनिवार को बहन तक पहुंची और उस पर दबाव डाला तो उसने सच उगल डाला। इस तरह घटना के लगभग ढाई महीने बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस मामले में जहां चंचल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, पुलिस पंच मंदिर पंचायत में ही बिजली विभाग के क्वार्टर नंबर एफ-235 में दफनाये गये शव को निकालने की दिशा में वैधानिक प्रक्रिया को पूरी करने के बाद शव को निकल लिया गया
रांची से पतरातू ले गयी और कर दी हत्या
बताया गया कि पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो का पुत्र रोहित कुमार 30 जून से लापता था। नरेश के अनुसार रोहित 24 जून को अपने ममेरे भाई दिलीप महतो के चुटिया (रांची) स्थित घर में रहने गया था। 30 जून को बड़ी बेटी चंचल कुमारी ने रोहित को फोन कर पतरातू आने को कहा। इसके बाद चंचल ने रोहित को रांची के चांदनी चौक बस स्टैंड से पतरातू ले गयी, जहां उसने रोहित की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया।
हत्या कर शव सरकारी आवास में दफनाया
शनिवार को चुटिया थाना की पुलिस पतरातू थाना पहुंच कर युवती चंचल को बुला कर पूछताछ की तो इस राज से पर्दा हटा। इसके बाद उन्हें भी जानकारी मिली कि चंचल ने रोहित की हत्या करने के बाद उसे सरकारी आवास में ही दफन कर दिया है। इधर, पतरातू थाना के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को निकाला जायेगा। शव दफन करने के बाद आरोपितों ने जमीन को प्लास्टर कर दिया था, ताकि किसी को शक नहीं हो।
पड़ोस के गांव के युवक से था प्रेम संबंध
इधर, चंचल के स्वजनों ने बताया कि पड़ोस के ही गांव के एक मुस्लिम युवक के साथ युवती का संबंध है। इसमें उसका भाई बीच में रोड़ा बन रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बड़ी बहन ने ही अपने प्रेमी से मिलकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को आवास में ही दफना दिया। युवती के पिता पहले बिजली विभाग में पतरातू में पदस्थापित थे। रांची तबादला होने के बाद भी उन्होंने पतरातू का क्वार्टर नहीं छोड़ा है। चंचल क्वार्टर में अकेले ही रहती है।
रोहित का सिम इस्तेमाल करती थी बहन
पुलिस अनुसंधान रोहित के मोबाइल पर टिका था। पुलिस मान रही थी कि मोबाइल में लगे दोनों सिम रोहित स्वयं इस्तेमाल करता था, परंतु, रोहित के नाम से खरीदा गया सिम उसकी बहन इस्तेमाल करती थी। घटना के दिन तक चंचल ने उस सिम का इस्तेमाल किया था। हत्या में चंचल के अलावा अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है।
खबर आ रही है कि पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल की उपस्थिति में रोहित कुमार शव निकाला जा रहा है