रांची। चतरा में 15 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब की तीसरा खेप बिहार बार्डर से पकड़ी गई है। थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित झारखंड-बिहार बार्डर के गोड़वाली इलाके में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।

रांची से बिहार भेजी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब लदा 407 गाड़ी पकड़ा गया। ब्लैक डॉट कंपनी की 152 पेटी में बंद 375 एमएल का 3648 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, जेके गोल्ड कंपनी की 10 बोरी में बंद शराब जब्त की गई। नावाडीह पनारी से 10 प्लास्टिक पैकेट में बंद 45 लीटर अवैध देशी महुआ शराब भी पकड़ी गई। मौके से तस्करों का ऑटो और होंडा शाइन बाइक भी सुरक्षाबलों ने जब्त किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि अभियान के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version