नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 08-09 अक्टूबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी जाएंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह 08-09 अक्टूबर को असम का दो दिवसीय दौरा करेंगे। वे विभिन्न सांगठनिक और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे असम प्रदेश भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्धाटन भी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी उपस्थित रहेंगे।