रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची कृषि महाविद्यालय के सत्र 2019-20 के 70 छात्र एजुकेशनल टूर पर नार्थ इंडिया के लिए रवाना हुए हैं। ये सभी कृषि स्नातक के छात्र हैं। यात्रा में जाने से पहले कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों को कृषि संस्थानों की छोटी-बड़ी जानकारी, अभिनव तकनीकी और पहल को नियमित कलमबद्ध करने की सलाह दी। मौके पर मौजूद डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने छात्रों के एजुकेशनल टूर पर खुशी जाहिर की और कुलपति का आभार जताया।

डॉ अरुण तिवारी एवं डॉ शीला बारला मार्गदर्शन देंगे
70 छात्रों के दल में 47 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं, जिन्हें कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण तिवारी एवं डॉ शीला बारला मार्गदर्शन करेंगे। यह दल देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइएआरआइ) नयी दिल्ली, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, केंद्रीय मृदा एवं जल अनुसंधान संस्थान देहरादून, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून और जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़  एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी पंतनगर आदि का भ्रमण करेगा।
भ्रमण के दौरान सभी छात्रों को संस्थानों के उन्नत लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, रिसर्च फॉर्म, म्यूजियम, अभिनव तकनीकी, नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की जानकारी दी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version