रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 सितम्बर निर्धारित की है।
इससे पहले कोलकाता से जुड़े एक मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार को बेल मिल चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की सुरक्षा में इन्हें रांची ईडी के अदालत में सशरीर पेश किया गया। इसके बाद राजीव कुमार को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी। व्यवसायी अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई।