नई दिल्ली में नीतीश कुमार बहुत गर्मजोशी से राहुल गाँधी से मिले. लम्बे समय बाद उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आयी. दूसरी ओर राहुल गाँधी के चेहरे पर भी ख़ुशी देखी जा सकती थी. नीतीश कुमार के चेहरे पर ख़ुशी देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि जिस उद्देश्य को लेकर नितीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए उसमे वह आगे बढ़ रहे हैं
पीएम पद की दावेदारी को लेकर नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के ठीक पहले दिल्ली में नीतीश कुमार ने पीएम पद की दावेदारी को लेकर फिर अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। मैं बस यही चाहता हूं का विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े। इसी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे का प्लान का खुलासा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्ष एक साथ आएगा तो अच्छा होगा।
बता दें अभी हाल ही में पटना में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक हुई जिसमे यह तय हुआ की नीतीश की राजनीतिक भूमिका राज्य के साथ साथ देश में भी दिखनी चाहिए. बैठक में एक बैनर लगा हुआ था जिसमे लिखा था, बिहार ने देखा अब देश देखेगा. मतलब साफ है जदयू चाहता है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की तरफ से चेहरा बनें. नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा उसी चाहत के अनुरूप है. नीतीश कुमार चुनाव से पहले विपक्ष को एक मंच पर लाना चाह रहे हैं. जल्द ही वह कुछ और राज्यों का दौरा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार बिहार की कमान तेजस्वी यादव के हाथों सौंप सकते हैं।