- पिता और भाई ने की शिनाख्त
उत्तराखंड अंकिता मर्डर केस में बड़ा मोड़ सामने आया है। राज्स आपदा मोचल बल यानी एसडीआरएफ को चीला नहर के पास से एक शव मिला। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने पीड़ितया के भाई और पिता को शन की पहचान के लिए बुलाया। जिसके बाद पिता और भाई ने शव की पहचान कर अंकिता का ही बताया। बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर चीला नहर में फेंक दिया था।
पीड़िता का शव मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना को दु:खद बताया। सीएम ने कहा- आज प्रात: काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिये हैं।