आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को होना है। इसके लिए सुरक्षा की तैयारियों को लेकर एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने शनिवार को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में काल्पनिक रूप से बंधक बनाये हुए व्यक्तियों को एटीएस के अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीम ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें रिहा कराया। इस दौरान जरूरी उपकरणों में अग्निशमन गाड़ी और एंबुलेंस की तैनाती की गयी थी। पूरे अभ्यास के दौरान ड्रोन कैमरे के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करायी गयी।
Previous Articleमुख्यमंत्री से मिला राजी पाड़हा जतरा समिति मुड़मा का प्रतिनिधिमंडल
Related Posts
Add A Comment