पटना| लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी को लेकर 25 सिंतबर को वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर शाम के 6 बजे होगी. लालू के साथ तेजस्वी भी दिल्ली जा सकते हैं.
फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी
बता दें कि 25 सिंतबर को हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी, जिसमें विपक्ष के कई नेता शामिल हो सकते है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन विपक्षी एकता को दिखाने की पूरी कोशिश की जायेगी. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) हर साल ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर एक रैली आयोजन किया जाता है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ कर महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बना ली है. बिहार में महागठबंध की सरकार बनाने के बाद से नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने में लगे हुए है. इसको लेकर वो कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. पिछले दिनों नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान वो राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और अन्य सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.
वहीं नौ और दस अक्तूबर को आरजेडी दिल्ली में खुला सम्मेलन के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. इसमें बिहार से कार्यकतार्ओं के अलावा सभी विधायक,विधान पार्षद,मंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचेंगे. इसका फैसला गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया है. इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी के अलावा राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अब्दुल बारी सिद्धीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, श्याम रजक, जगदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.