रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ आमने-सामने बैठकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री उग्रवाद-नक्सल एवं अपराध नियंत्रण सहित विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े अन्य मसलों की भी समीक्षा कर रहे है। बैठक में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी भी शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version