रांची। कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर कुर्मी समाज ने आज तीसरे भी आंदोलन किया। आद्रा मंडल और खड़गपुर मंडल में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के कारण रेलवे सेवाओं पर असर पड़ा है। इसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई गाडियों को गुरुवार को भी स्थगित कर दिया है।

रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03595/03596 बोकारो स्टिलसिटी-आसनसोल-बोकारो स्टिलसिटी मेमू पैसेंजर रद्द है।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस का गुरुवार को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ होगा तथा यह ट्रेन आद्रा-रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारंभ गुरुवार को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा तथा यह ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से झारखंड में कुर्मी को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर अलग अलग जगहों पर रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version