सीबीआई के द्वारा आज आसनसोल में कोयला घोटाले से जुडे़ मामले में बड़ी कार्र्वाई की है. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के एक और मंत्री सीबीआई के रडार पर हैं. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आज कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इस संबंध में कई बार मलय घटक को समन जारी किया था. लेकिन वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसे में अब सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है.
आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स की लीज पर दी गयी खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है. इनमें से अधिकतर पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया. सूत्रों के अनुसार जांच में खुलासा हुआ है कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था.