धनबाद । धनबाद के बैंक मोड़ में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने सड़क किनारे ही एक डकैत को ढेर कर दिया है, जबकि दो डकैतों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ डकैत यहां से भाग कर पास में किसी बिल्डिंग या दुकान में छिपे हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में एक ऑडियो जारी कर सभी को सतर्क रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस का दफ्तर खुलते ही मंगलवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे छह डकैत अंदर घुस गए। इसकी सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस बिना देरी के मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस और डकैतों के बीच हुए गोलीबारी में पुलिस की गोली से एक डकैत वहीं ढेर हो गया जबकि दो पकड़ लिए गए। मुथूट फिनकॉर्प का दफ्तर बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित है।

बताया जा रहा है कि मुथूट के ऑफिस के अंदर और भी बदमाश मौजूद थे लेकिन वे बचकर भाग निकले। एसएसपी संजीव कुमार, बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह घटनास्थल पर डटे हैं। मौके पर सैकड़ों लोग भी जमा हो गए हैं।

इस संबंध में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया है। दो को पकड़ लिया गया है और दो अपराधी आस पास कहीं छिपे हुए हैं, जिन्हें तलाशा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि धनबाद शहर में एक सप्ताह के भीतर अपराधियों का यह दूसरा बड़ा दुस्साहस है। इससे तीन दिन पहले अपराधियों ने धनसार पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजन ज्वेलस से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूट लिया था। मुथूट फिनकॉर्प कंपनी सोना लेकर लोन देती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version