उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक मीटिंग में भाग लेने के लिए भाजपा विधायक अरविंद गिरी लखनऊ जा रहे थें। लखनऊ जाने के क्रम में चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है।