हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंडु से टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार की है। पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू में चार टीपीसी के उग्रवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद बडकागांव,डीएसपी, हजारीबाग सीसीआर व सीआपीएफ के जवान व केरेडारी पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में पुलिस ने टीपीसी के संजय करमाली, बुंडू करेडारी, प्रभात कुमार राम पिपरवार, पंकज करमाली बुंडू केरेडारी, सूरज कुमार बुंडू केरेडारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक पीस्टल, एक गोली, 17 जिंदा गोली, दो बाईक, पांच मोबाइल बरामद की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version