लोहरदगा। लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन व्यास गदी से जया किशोरी ने श्रीमद भागवत में भगवान श्री कृष्ण की बाल लिलाओं का संगीमतय वर्णन किया । उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बाल रुप में ही कई राक्षसों का वध किया था। पूतना राक्षसी थी जो सुदंर स्त्री का रूप लेकर भगवान को दूध पिला कर मारने आई थी परन्तु भगवान श्री कृष्ण ने उसका भी उद्वार किया । कथा में भगवान का नाम संस्कारण संस्कार, माखन चोरी की विस्तृत जानकारी दी। कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि भगवान भाव के प्रसन्न होते है निस्वार्थ भक्ति ही प्रभु को पसंद है। भगवान श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं के संगीतमय प्रसंगो पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बाल सखाओं के साथ गेंद से खेलते समय कालिया दहन, गोपियों के वस्त्रहरण और इंद्र को जब घमंड हो गया तो गोर्वधन पूजा कर इंद्र के मद को चूर किया और गोवर्धन पर्वत की पूजा शुरू की। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी ने श्री कृष्ण भजन को बेहद खूबसूरती से गाया. जया किशोरी ने भजन के माध्यम से बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बचपन में लीलाएं की है. जया किशोरी जी ने कहा कि भगवान ने जो भी लीलाएं की वह जग कल्याण के लिए की. भगवान कृष्ण बचपन में कभी मैया यशोदा से खिलौना समझकर चांद मांगने की जिद करते थे तो कभी राधा से ब्याह कराने की हठ करने लगते थे। माखन चोरी और महारास जैसी लीलाओं ने जहां भक्तों को भाव विभोर कर दिया. जया किशोरी ने कहा कि बालक कृष्ण ने कई राक्षसों का वध किया. कथा के दौरान पूतना वध और सकटासुर का वध करने पर कथा स्थल राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद जया किशोरी ने गोवर्धन पूजा व श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग सुनाई.

जया किशोरी ने कहा- भगवान जग कल्याण के लिए की बाल लीलाएं
जया किशोरी ने कहा कि जिस तरह माता यसोदा श्रीकृष्ण की हर छोटी-छोटी बात ध्यान से सुनती थीं. उसी तरह से सभी अभिभावक भी सुनें. बच्चों की बेकार की और छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, अन्यथा बड़े होने पर वह आपसे बड़ी बड़ी बातों को छिपाएंगे. उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को समय दें। श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, उनके पुत्र रोहित उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्नी, साहू परिवार से शैफाली साहू, अरुणा साहू, धीरज प्रसाद साहू, सरिता साहू, मनु साहू, राहुल साहू, संदीप साहू, भावना साहू, वंदना साहू, हर्षित साहू, रुचि साहू, राजश्री साहू, हंसा साहू, शेरी मुनी साहू, रितेश साहू, नवीन गुप्ता, दिनेश साहू, मदन मोहन शर्मा, सचिदा चौधरी, दिल्ली से राजश्री कुमार, अजय महासेठ, शालिनी महासेठ रांची डॉ अनूप साहू, अशोक यादव, संजय बर्मन, निशिथ जायसवाल, राजेन्द्र खत्री, संदीप कुमार, अरुण राम, राहुल कुमार, बलवीर देव, देवाशीष कार, प्रवीण कुमार, संदीप मिश्रा, सरोज प्रजापति, दिनेश अग्रवाल, मनीष प्रसाद, विजय सिंह, पंकज जयसवाल, हिमांशु कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मनोज जयसवाल, मनोज गुप्ता, सत्यपाल कुमार, श्रवण कुमार, भीम महतो, नवीन जयसवाल आसुतोष कुमार सहित शहर के भक्त जन उपस्थित थे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version