- -सहायक पुलिसकर्मियों का सेवा विस्तार के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन
रांची। सेवा अवधि में विस्तार मिलने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सहायक पुलिसकर्मियों ने सरकार द्वारा सेवा अवधि विस्तार देने का लिए गए निर्णय के लिए आभार जताया। मौके पर मुख्यमंत्री को मिठाई और भगवान बिरसा मुंडा का चित्र सप्रेम भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में झारखंड पुलिस के साथ विधि-व्यवस्था में शामिल रहे 2500 सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा को विस्तार दिया गया है। वर्ष 2017 में राज्य में 2500 सहायक पुलिसकर्मियों को बहाल किया गया था। तब सिर्फ तीन साल के लिए तत्कालीन रघुवर सरकार ने 10 हजार रुपये मासिक पर उन्हें बहाल किया था। उसके बाद पहले दो साल और उसके बाद अब हेमंत सरकार ने एक साल का सेवा विस्तार दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपको सरकार की व्यवस्था से जोड़ा गया है। आपकी बहाली सीमित समय के लिए हुई थी । आपके लिए बनी भर्ती नियमावली के अनुसार आपकी सेवा अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में अपने भविष्य को लेकर आपकी चिंता लाजिमी है। ऐसे में सरकार ने एक साल का अवधि विस्तार देकर आपको तत्काल राहत देने का काम किया है। साथ ही आने वाले समय में आपकी सेवा अवधि को विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़े और आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है, इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री रविवार को सहायक पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
अनुबंध कर्मियों और सीमित समय अवधि के लिए सेवा देने वालों की चिंता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हजारों अनुबंध कर्मी और सीमित समय के लिए नियुक्त कर्मी अपनी सेवा देते आ रहे हैं। इन सभी की चिंता राज्य सरकार को है । आपकी सेवा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ।आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहे। इस विषय पर सरकार लगातार मंथन कर रही है । इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि आपकी नियुक्ति/भर्ती और सेवा शर्त नियमावली के सिलसिले में सुझाव दें , ताकि सरकार आने वाले दिनों में ठोस निर्णय ले सके।
हर नौजवान को रोजगार की उम्मीद होती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नौजवान को रोजगार की उम्मीद होती है। सरकार भी आपके बेहतर भविष्य को लेकर गंभीर है। आपको रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं । नौजवानों का भविष्य बेहतर हो। आने वाले दिनों में वे लगातार आगे बढ़ें। इसी सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है।