सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का आदेश आना है
रांची। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार शाम रांची पहुंच गए है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधा वह राजभवन निकल गए। एयरपोर्ट पर उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मी से बात नहीं की और न ही राजभवन के बाहर। अब सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर बनी सस्पेंस की स्थिति से जल्द ही पर्दा उठ सकता है। वे 2 सितंबर को गवर्नर हेल्थ चेक अप के लिए दिल्ली गए थे। अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी। हालांकि इसको लेकर राजभवन की ओर से पुष्टि नहीं की गयी थी। सूत्रों की मानें तो गवर्नर की दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का आदेश आना है। इसको लेकर सबकी निगाहें राजभवन पर टिकी हैं। इस मामले में यूपीए के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी गवर्नर से एक सितंबर से मुलाकात कर उनसे इस मामले में तस्वीर साफ करने का आग्रह किया था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने मुलाकात के बाद बाहर आकर कहा था कि गवर्नर ने एक दो दिन में इस बाबत अपना मंतव्य चुनाव आयोग को भेज देने की बात कही है। उसके बाद अगले दिन ही गवर्नर दिल्ली चले गए थे।