रांची। कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी के दल-बदल मामले में बुधवार को स्पीकर कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां शिकायतकर्ता व विपक्ष दोनों के वकील शामिल हुए। विधायकों के वकील ने स्पीकर से जवाब देने के लिए आठ हफ्ते का समय मांगा।

विधायक के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता में है। जवाब दाखिल करने के लिए इन्हें झारखंड आना जरूरी है। आलमगीर के वकील ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई हो। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें शिकायतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीनों विधायकों ने दल के विधायकों को 10 करोड़ रुपये और नयी सरकार में मंत्री पद का प्रलोभन दिया। तीनों 49 लाख रुपये के साथ पकड़े गए हैं। यह घोर अनुशासनहीनता है। पार्टी ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों के दलबदल मामले में पिछली बार हुई सुनवाई में तीनों विधायकों ने संसाधनों ने कमी का हवाला देते हुए शामिल होने से इनकार कर दिया था। उनकी दलील को खारिज करते हुए स्पीकर न्यायाधिकरण ने कहा है कि उन्हें कोलकाता में संसाधन उपलब्ध कराया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version