रांची। राजधानी रांची में बुधवार को बड़ी आतंकरोधी कार्रवाई हुई। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से की गई।

गिरफ्तार आतंकी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है, जो बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है। दिल्ली में दर्ज एक पुराने आतंकी मामले में वह वांछित था। दिल्ली स्पेशल सेल उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार, टीम ने तबरक लॉज से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने पलामू जिले में भी छापेमारी की है, जहां से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल असहर दानिश से गहन पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version