रांची। बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआ खुर्रा में टीपीसी और जेजेएमपी संगठन के बीच वर्चस्व की लड़ाई में उग्रवादी विकास लोहरा की हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टीपीसी के भीखन गंझू उर्फ भैया जी और दिनेश जी की गिरफ्तार होने के बाद से टीपीसी इलाके में कमजोर पड़ रही थी। जेजेएमपी उग्रवादी विकास लोहरा इलाके में सक्रिय होकर कार्य कर रहा था। टीपीसी को अपनी उपस्थिति मजबूत तरीके से दिखाना था। इस कारण जेजेएमपी उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी।ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया जेजेएमपी का नक्सली विकास लोहरा
Related Posts
Add A Comment