रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने रविवार को रिम्स के कॉटेज छह में भर्ती सुनीता खाखा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हेम्ब्रम ने 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

लोबिन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी। सुनीता जब पैसे की मांग करती थी तो उसे बताया जाता था कि उसके खाते में सभी पैसे जमा हो रहे हैं लेकिन नतीजा आप सबके सामने है। उन्होंने कहा कि नौकरानी को घर में बंधक बनाकर रखना, किसी से बातें नहीं करने देना, इंसानी मर्यादाओं की सारी सीमाओं को लांघ कर रख दिया है।

उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी और निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत 29 अगस्त को मामला दर्ज हुआ। पात्रा पर घरेलू नौकरानी के उत्पीड़न का आरोप है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version