रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जेएससीए स्टेडियम के स्वीमिंग कोच बादल कुमार (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बादल ने सोमवार को स्टेडियम में स्टॉफ क्वार्टर के चौथे तले से छलांग लगा लिया था। गंभीर स्थिति में उसे पुलिस और आसपास रहने वाले लोगों ने पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई ।धुर्वा थाना पुलिस मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब मामले की जांच की तो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि स्वीमिंग कोच बादल ने प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी की है। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बादल के मोबाइल की जांच की। चौथे तल्ले से छलांग लगाने से पहले उसने जिन जिन लोगों से बात की है उसमें एक नंबर लड़की का है, जिसपर कई बार उसकी बात हुई है। पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस जांच में यह भी जानकारी मिली है कि उसने दो दिन पहले भी सफाई करने वाला केमिकल कोलिन पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन वह बच गया था। बादल मूल रूप से बिहार के बांकेपुर पटना का रहने वाला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version