पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 5 भाइयों और एक भाभी पर आय से ज्यादा संपत्ति संपत्ति जमा करने के आरोप हैं। हाईकोर्ट में दाखिल पिटीशन के अनुसार 2011 में सत्ता में आने के बाद बनर्जी परिवार की संपत्ति में बेहिसाब इजाफा हुआ।
पिटीशन के मुताबिक कोलकाता की हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर ज्यादातर प्रॉपर्टी बनर्जी परिवार की हैं। ममता की भाभी कजरी बनर्जी पर कई प्रॉपर्टी मार्केट रेट से कम कीमत में खरीदने का आरोप है। भतीजे अभिषेक बनर्जी कई कंपनियों में डायरेक्टर हैं। हालांकि, ममता का कहना है कि रिस्तेदारों से मेरा कोई लेना देना नही है, मेरे साथ कोई नही रहता।
जिन पर आरोप लगे, उनका ममता से रिश्ता
- अमित बनर्जी: ममता के बड़े भाई और अभिषेक बनर्जी के पिता
- अजीत बनर्जी: ममता के बड़े भाई
- समीर बनर्जी: ममता के भाई
- स्वपन बनर्जी: ममता के भाई
- गणेश बनर्जी: ममता के भाई
- कजरी बनर्जी: ममता की भाभी, समीर बनर्जी की पत्नी