रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रभाव और उनकी लोकप्रियता विश्वव्यापी है। वे राजभवन में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन पर आधारित “मोदी@ 20 पुस्तक” का विमोचन कर रहे थे। इस मौके पर सांसद दीपक प्रकाश, सांसद आदित्य साहू, विधायक भानु प्रताप शाही, कुलपति, प्रबुद्धजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के साथ उन्हें लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के पूर्व कभी मोदी छत्तीसगढ़ के प्रभारी हुआ करते थे। उनके काम करने का ढंग जमीनी रहा। वे सदा देश की सोचते रहते थे। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर पूरा विश्व आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाता है। प्रधानमंत्री का मानना है कि जनसंवाद की प्रक्रिया के बिना जन भागीदारी अधूरी है, वे सदैव जनता से संवाद स्थापित कर उन्हें विकास के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने जनता के लिए कई लोक-कल्याणकारी योजना धरातल पर उतारा है।

राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न नीतियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे प्रयासों में उनके संकल्प एवं उनकी दूरदर्शिता को निकट से देखा जा सकता है, चाहे वो खुले में शौच का मुद्दा हो या स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन हो या फिर वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया हो या मेक इन इंडिया। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का आह्वान भारत के उत्थान का मूलमंत्र बन चुका है। जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक सुधार प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही संभव हो सका है।

राज्यपाल ने मोदी@ 20 पुस्तक के संदर्भ में कहा कि यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है। युवा पीढ़ी को यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए। यह किताब प्रधानमंत्री के विजन को दर्शाती है। मेरी दृष्टि में यह पुस्तक सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का तो सदा पथ-प्रदर्शन करती ही रहेगी, साथ ही हमारे युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version