नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की देर रात देश के विभिन्न राज्यों में व्यापक स्तर पर छापेमारी की खबर है। खासकर केरल के करीब 50 स्थानों पर यह छापेमारी हुई। इस दौरान टेरर फंडिंग को लेकर सौ से ज्यादा पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक देर रात केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत करीब 10 राज्यों में एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस ने पीएफआई और उससे जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसे अबतक का सबसे बड़ा छापेमारी अभियान बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आगे भी छापेमारी हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version