रांची के ओरमांझी में छात्राओं के साथ छेड़खानी और अपहरण की धमकी दने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार चल रहा है। बता दें कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पांच आरोपियों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी और अपहरण करने की धमकी भी दी. जिसके बाद छात्राओं ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना रही थी.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में 5 लोग शामिल थे. उनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में फिरदौस अंसारी ,सोहेल अंसारी ,मुजम्मिल अंसारी और जमील अंसारी शामिल हैं. वहीं एक नामजद आरोपी तौफीक अंसारी अबतक फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

बता दें कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा के आसपास रहने वाले कुछ युवक हथियार लहराते हुए स्कूल में घुस कर छात्राओं से छेड़खानी की थी. बदमाशों ने छात्राओं से हथियार दिखाते हुए कहा था कि हमसे दोस्ती करो नहीं तो उठा लेंगे। जिसके बाद से ही छात्राएं काफी डरी हुई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version