मेदिनीनगर। जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यवसायी की दुकान पर हवाई फायरिंग की और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। वहां के दो व्यवसायी के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग का पर्चा भी फेंका।

जानकारी अनुसार हैदरनगर बाजार से रेलवे गुमटी जाने वाले मेन रोड पर स्थित व्यवसायी अनिल लाल अग्रवाल और सुनील लाल अग्रवाल की सीमेंट दुकान के पास फायरिंग की गई। फेंके गए पर्चे में दोनों व्यवसायी भाइयों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। घटना के बाद तत्काल दोनों व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी।

एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र में सुबह 7:00 से 8:00 के बीच हैदर नगर बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग जाने वाली सड़क व्यवसाई अनिल लाल अग्रवाल और सुनील लाल अग्रवाल के सीमेंट दुकान के पास बिट्टू सिंह उर्फ सुधीर कुमार सिंह और अन्य व्यक्ति के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर हवाई फायरिंग की घटना की बात प्रकाश में आई है। पुलिस पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version