आजाद सिपाही संवाददाता
अहमदाबाद। सूरत में रोड शो के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो गया है। मोदी सूरत में 2.7 किमी लंबा रोड शो किया और इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सूरत के लोगों की मेहनत का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यहां मेहनत करने वालों की बहुत कद्र होती है। सूरत के व्यापारी देश के करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
पीएम ने कहा कि सूरत के लोग वो दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां दुष्प्रचार को हवा दी जाती थी। यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग को गयी तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी। आज सूरत के सभी लोगों ने ऐसा कर के दिखा दिया है। मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहर में सूरत का नाम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में सूरत ने बाकी शहरों की अपेक्षा तेजी से प्रगति की है। यह प्रसिद्धि आपकी मेहनत का ही प्रमाण है।