रांची। झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट आएंगी।

रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू, 03597 रांची-आसनसोल स्पेशल, 08642 बरकाकाना-आद्रा स्पेशल, 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 08174 टाटा-आसनसोल स्पेशल, 13512 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस और 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू को रद्द कर दिया गया है। चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया।

बरकाकाना से आद्रा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी आज नहीं चलेगी। इसके अलावा टाटा से चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। धनबाद से झाड़ग्राम जाने वाली मेमू ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।

बताया गया 18011 हावड़ा- चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। यह अपने निर्धारित रूट के बदले महुदा, जमुनियाटांड़, बोकारो, कोटशीला, चांडिल होकर चलेगी। धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को पाथरडीह तक ही चलाया जायेगा। शाम में यह ट्रेन पाथरडीह से ही लौट आयेगी। आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली ट्रेन आद्रा तक ही जायेगी और वापसी में आद्रा से आसनसोल लौट आयेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version