खूंटी। भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को खूंटी के विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और यक्ष्मा से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उन्हें नियमित रूप से दवा लेने के लिए प्रेरित किया।

विधायक ने अस्पताल के चिकित्सकों से टीबी मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और दवा के संबंध में जानकारी ली। बीमारी से ग्रस्त लोगों का हालचाल लिया गया। साथ ही दवा इलाज आदि की जानकारी ली। विधायक मुंडा ने निश्चय मित्र बनकर खूंटी के 60 टीबी मरीजों को गोद लिया। इन मरीजों के इलाज में होने वाले सभी खर्च विधायक स्वयं वहन करेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने भी निश्चय मित्र बनकर पांच टीबी मरीजों

सक उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version